Skip to main content

Posts

Showing posts from 2014

पत्रकारों के श्रमदान से पार्क हुआ साफ-सुथरा

पत्रकारपुरम् विकास समिति की बैठक में विकास कार्य पर चर्चा वाराणसी,14 दिसम्बर 2014 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का रंग पत्रकारों पर असर कर गया। नतीजतन ,  गिलट बाजार-चुप्पेपुर स्थित पत्रकारपुरम् कालोनी के लेन नंबर एक में स्थित पार्क में रविवार को पत्रकारों ने श्रमदान कर साफ-सफाई किया। न सिर्फ कूड़े-कचरे को एकत्रित किया गया बल्कि पानी के बौछारों के धुलाई भी की । पत्रकारपुरम् विकास समिति के बैनर तले चार-पांच घंटे तक चले श्रमदान का असर यह हुआ पार्क न सिर्फ देखने लायक हुआ बल्कि बच्चों के खेलने की स्थिति में बन गया। श्रमदान के पूर्व पार्क में चहुंओर गंदगी का आलम था। रखरखाव के अभाव में इसकी दुर्दशा को देख कालोनी के लोगों को घोर निराशा हो रही थी। लेकिन पत्रकारों के श्रमदान के पश्चात साफ-सुथरा पार्क देख कालोनीवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। श्रमदान के पश्चात समिति की हुई बैठक में अध्यक्ष डॉ. राजकुमार सिंह ने सदस्यों एवं पदाधिकारियों को संस्था के पंजीकरण की जानकारी दी। जिसका करतल ध्वनि से सभी ने स्वागत किया। वक्ताओं ने कालोनी के विकास पर चर्चा की। कहा कि सर्वाधिक संकट...

समाजसुधारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

जमीन से उठकर गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सफल प्रशासक और राजनेता की पहचान बना चुके नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनाने के बाद नयी भूमिका में भी नजर आने लगे है। ये नयी भूमिका समाज सुधारक की है। उन्होंने देश को स्वच्छ करने के लिए बड़ा अभियान चलाया है।  यदि हम बात करे तो देश की मंत्रीपरिषद में सर्वोच्च पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति अभी तक समाज सुधारक के रूप में नजर नहीं आया है। पूर्व के तमाम प्रधानमंत्री सख्त प्रशासक के रूप में ही कार्य करते रहे। दूसरी और समाज को सुधारने के लिये  जीवन भर कार्य करने वाले महा पुरुष कभी सर्वोच्च या प्रमुख पद पर नहीं बैठे थे। अपनी वाणी और जादुई व्यक्तित्व क्षमता की बदौलत पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल मोदी जनता को उसी की भाषा में समझाने की कला जानते है। वे भारत के ब्राण्ड अम्बेसडर बन चुके है।  यह अलग है कि देश में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी रहे हो या तत्कालीन भारतीय समाज की कट्टरता, रूढ़िवादिता एवं अंध विश्वासों को दूर करके उसे आधुनिक बनाने का प्रयास करने वाले राजा राम मोहन राय,आधुनिक भारत के महान चिन्तक स्वामी दयानन्द सरस्वती हों या बाल विवाह ...

पत्रकारपुरम:सामुदायिक भवन के निर्माण सामग्री का लिया गया नमूना

जिलाधिकारी के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम  ने की जांच पत्रकारपुरम आवासीय योजना में बन रहा सामुदायिक केन्द्र वाराणसी। पत्रकारपुरम आवासीय योजना (गिलट बाजार-चुप्पेपुर) में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के निर्माण सामग्री का नमूना मंगलवार को लिया गया। जिलाधिकारी प्रांजल यादव के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय टीम ने केन्द्र का निरीक्षण किया। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृष्णदेव नारायण राय एवं पत्रकारपुरम आवासीय योजना में रह रहे लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर सामुदायिक भवन के निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए जांच कराने की मांग की थी। इस पर जिलाधिकारी ने अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) एस॰ एन॰ शुक्ला, अधिशासी अभियंता (लो॰नि॰वि॰) ए॰ के॰ वार्ष्णेय, अधिशासी अभियंता (लो॰नि॰वि॰) निर्माण खण्ड-01 बी॰ के॰ श्रीवास्तव एवं परियोजना प्रबंधक (सी॰ एण्ड डी॰ एस॰) ओ॰ पी॰ राय की टीम बनाकर मंगलवार को  ही जांच कर उसी रात 8 बजे तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम ने मंगलवार को निरीक्षण कर गुणवत्ता को जांचा-परखा। निर्माण सामग्री का नमूना लिया। अधिशासी अभियंता (लो॰नि॰...

विकास को गति देने को एडीएम सिटी ने किया पत्रकारपुरम का निरीक्षण

डीएम के निर्देश पर एडीएम ने आवंटियों से जानी दिक्कतें पत्रकारपुरम में बन रहे कम्युनिटी सेंटर की गुणवत्ता जांची वीडीए अफसरों को लगायी फटकार, ठेकेदार को किया तलब वाराणसी। चुप्पेपुर गिलट बाजार स्थित पत्रकारपुरम कालोनी में चल रहे विकास कार्य को गति देने के लिए एडीएम सिटी एमपी सिंह ने बुधवार को दोपहर बाद कालोनी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी वीडीए उपाध्यक्ष प्रांजल यादव के निर्देश पर पहुंचे एडीएम सिटी ने आवंटियों से विकास कार्य में आ रही बाधाओं को जाना और दिक्कते भी सुनी। उन्होंने कहा कि देर शाम तक वह डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। नवगठित पत्रकारपुरम विकास समिति के अनुरोध पर जिलाधिकारी व वीडीए उपाध्यक्ष प्रांजल यादव ने एडीएम सिटी एमपी सिंह को वीडीए अफसरों के साथ पत्रकारपुरम कालोनी में चल रहे विकास कार्य और आ रही बाधाओं को जानने के लिए भेजा । एडीएम सिटी के पहुंचने पर विकास समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एडीएम सिटी को कालोनी का निरीक्षण कराया और विकास कार्यों की गुणवत्ता दिखायी। एडीएम सिटी ने पाया कि कालोनी में अवैध निर्माण भी तेजी से हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने वीडीए अफ...

राजकुमार सिंह अध्यक्ष व पुरूषोत्तम चतुर्वेदी महासचिव निर्वाचित

पत्रकारपुरम विकास समिति का गठन  वाराणसी। पत्रकार पुरम विकास समिति, चुप्पेपुर (गिलट बाजार) वाराणसी की साधारण सभा की बैठक संयोजक कृष्णदेव नारायण राय की अध्यक्षता में शुक्रवार 15 अगस्त को पराडकर स्मृति भवन में हुई। इस बैठक में समिति का विधिवत चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से सर्वश्री डा. राजकुमार सिंह अध्यक्ष, शैलेष चौरसिया व रमेश चन्द्र व युगल किशोर जालान कोषाध्यक्ष चुने गये। इसके अलावा समिति की प्रबन्ध समिति के लिए सर्व श्री डा. अत्रि भारद्वाज, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, सुश्री प्रमिला तिवारी, आर.एस.एस. सोलंकी, नरेन्द्र यादव, ए.के लारी, सुभाष चन्द्र सिंह, सियाराम यादव,संदीप गुप्ता, विनोद कुमार बागी, शिव प्रकाश सिंह, अमितेश पाण्डेंय, विनोद कुमार सिंह व चन्दन रूपानी सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किये गये।

पत्रकारपुरम के सम्यक विकास के लिए "पत्रकारपुरम विकास समिति "का गठन

पत्रकार संघ के अध्यक्ष के डी एन राय संयोजक चुने गए वाराणसी। चुप्पेपुर पत्रकारपुरम के आवंटियों की बैठक शनिवार को पराड़कर स्मृति भवन में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृष्णदेव नारायण राय के संयोजन में हुई। बैठक में उपस्थित आवंटियों ने पत्रकारपुरम् के सम्यक विकास व अन्यान्य समस्याओं के निराकरण के लिए पत्रकारपुरम् विकास समिति नामक कमेटी के गठन का सर्वसम्मत निर्णय किया। इस समिति का संयोजक कृष्णदेव नारायण राय को सर्वसम्मति से बनाने का फैसला किया गया। समिति में सर्वश्री विनोद कुमार बागी, सियाराम यादव, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, अजय राय, नरेन्द्र यादव, सुभाष सिंह, चन्दन रूपानी, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, शैलेष चौरसिया, संदीप गुप्ता, उमेश गुप्ता, विनोद सिंह, पंकज त्रिपाठी, युगल किशोर जालान, अत्रि भारद्वाज, रमेश चन्द्र राय, राजेश गुप्ता, रमेश उपाध्याय व मनीष चौरसिया को सदस्य बनाया गया है। यह समिति काशी पत्रकार संघ से सम्बद्ध रहेगी और संघ के अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष पदेन सदस्य होंगे। बैठक में उपस्थित आवंटियों ने नवगठित समिति से पत्रकारपुरम् के विकास व विभिन्न समस्याओं के निराकरण...

आज लग रहा है अपने बनारस में हूँ

आज लग रहा है अपने बनारस में हूँ । डेढ़ महीने तक तो देश भर के स्वयं घोषित ज्ञानियों ,ऋषियों,संतों,नेताओं,मीडिया कर्मियों की आयातित फ़ौज ने खूब ज्ञान बाटा और अपना ज्ञान बढाया भी...

राहुल ने काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर को स्वर्ण मंडित कराने का किया वादा

वाराणसी(कार्यालय प्रतिनिधि )। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने यूपी दौरे के दूसरे दिन वाराणसी पहुंचे। दोपहर बाद लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से निकलकर सीधे रिक्शे वालों से संवाद करने के लिए कैंट स्टेशन पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार उनको ११.०० बजे तक पहले विश्वनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करने पहुंचना था, लेकिन वह पहले चौपाल लगाने कैंट स्टेशन पहुंच गए। काशी की जनता में इस बात की चर्चा रही कि मोदी ने पहले बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका था, राहुल गांधी पहले चौपाल लगाने क्यों चले गए? राहुल गांधी ने मंदिर पहुंचकर करीब बीस मिनट तक षोड्शोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के तीसरे शिखर को स्वर्ण मंडित कराने का वादा भी किया। राहुल ने किया विशेष अनुष्ठान विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने बातचीत में बताया कि राहुल गांधी मंदिर में दाखिल होते ही चतुर्दिक दृष्टि से हर ओर देख रहे थे। पूजन में सबसे पहले बाबा का पंचामृत स्नान कराया गया। रुद्राष्टक के पांचवें अध्याय के श्लोकों पर दुग्धाभिषेक किया गया। ग्यारह ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों के साथ राहुल गांध...

'मेरा साथ दो, मैं सब कुछ बदल दूंगा'

वाराणसी(कार्यालय प्रतिनिधि )। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन वाराणसी पहुंचे। दोपहर बाद लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से निकलकर सीधे रिक्शे वालों से संवाद और चौपाल लगाने कैंट स्टेशन पहुंच गए। तय कार्यक्रम के अनुसार उनको ११.०० बजे तक पहले विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन करने पहुंचना था, लेकिन राहुल गांधी पहले चौपाल लगाने कैंट स्टेशन पहुंच गए। चौपाल में पहुंचकर राहुल गांधी ने रिक्शे वालों की चौपाल लगाकर काफी देर तक उनकी समस्याओं को सुना। रामनगर के रहने वाले रिक्शा चालक ने पहले राहुल गांधी को देश भक्ति का गाना सुनाया, फिर बताया कि उन्हें पुलिस बहुत परेशान करती है।दूसरे रिक्शा चालक प्रमोद ने बताया कि राहुल गांधी से उन्होंने कहा कि गरीबों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। आप मिलकर चले जाएंगे तो यही पुलिस वाले पीटकर भगा देंगे। रिक्शा चालक गोपाल ने बताया कि हम लोगों के रहने तक की कोई व्यवस्था नहीं है, गरीबों का जीवन कैसे कटता है यह सरकार नहीं जानती।  राहुल गांधी चौपाल में काफी देर तक सुनने के बाद रिक्शेवालों से कहा, भाई हमें आपका साथ चाहिए। राहुल गांधी ने कहा आप ह...