पत्रकारपुरम में बन रहे कम्युनिटी सेंटर की गुणवत्ता जांची
वीडीए अफसरों को लगायी फटकार, ठेकेदार को किया तलब
वाराणसी। चुप्पेपुर गिलट बाजार स्थित पत्रकारपुरम कालोनी में चल रहे विकास कार्य को गति देने के लिए एडीएम सिटी एमपी सिंह ने बुधवार को दोपहर बाद कालोनी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी वीडीए उपाध्यक्ष प्रांजल यादव के निर्देश पर पहुंचे एडीएम सिटी ने आवंटियों से विकास कार्य में आ रही बाधाओं को जाना और दिक्कते भी सुनी। उन्होंने कहा कि देर शाम तक वह डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे।
नवगठित पत्रकारपुरम विकास समिति के अनुरोध पर जिलाधिकारी व वीडीए उपाध्यक्ष प्रांजल यादव ने एडीएम सिटी एमपी सिंह को वीडीए अफसरों के साथ पत्रकारपुरम कालोनी में चल रहे विकास कार्य और आ रही बाधाओं को जानने के लिए भेजा । एडीएम सिटी के पहुंचने पर विकास समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एडीएम सिटी को कालोनी का निरीक्षण कराया और विकास कार्यों की गुणवत्ता दिखायी। एडीएम सिटी ने पाया कि कालोनी में अवैध निर्माण भी तेजी से हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने वीडीए अफसरों को फटकार लगायी और अवैध निर्माण को गिराने के साथ ही नोटिस भेजने का निर्देश दिया। एडीएम सिटी ने पाया कि एक निजी अस्पताल का संचालक कालोनी की जमीन पर मेडिकल वेस्ट फेंक रहा है, जिससे उत्पन्न हो रहे प्रदूषण से बीमारी फैलने का अंदेशा है। उन्होंने तत्काल एसीएम चतुर्थ को निजी अस्पताल के संचालक को नोटिस देने का निर्देश दिया। एडीएम सिटी ने पत्रकारपुरम कालोनी में बन रहे कम्युनिस्टी सेंटर की गुणवत्ता जांची और वीडीए अफसरों को जमकर फटकार लगायी। कहा कि दीवार की चुनाई में जो मसाला प्रयोग किया गया है वह मानक के अनुरूप नहीं है। इसके लिए उन्होंने ठेकेदार को तलब करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी के साथ वीडीए के सहायक अभियंता एसएन उपाध्याय के अलावा काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष केडीएन राय, विकास समिति के अध्यक्ष डा. राज कुमार सिंह, महामंत्री पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, विनोद बागी, रमेश राय, अजय राय ,रमेश उपाध्याय, सुभाष सिंह, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, शैलेष चौरसिया, चंदन रूपानी, संदीप गुप्ता, शंकर चतुर्वेदी, विनोद सिंह, तुलसी दास मिश्रा,एके राय, नरेन्द्र यादव, अमितेष पांडेय,यस के मेहरा आदि थे।
Comments
Post a Comment