Skip to main content

Posts

भक्ति का गोंता लगाकर प्रदेश साधने की कोशिश में प्रियंका-अखिलेश

■ मोदी की काशी में प्रियंका - अखिलेश  ■ संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह में दर्शन कर खाया लंगर  वाराणसी दौरे पर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी। वाराणसी(जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के चुनाव नजदीक है और भारतीय जनता पार्टी के हिंदू वोट बैंक को बांटने के प्रयास में सभी विपक्षी पार्टियां लग गई है।कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित छोटे-छोटे दलों की नजर इस वोट बैंक पर है। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शानिवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंची।  उन्होंने संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में मत्था टेका तथा उनका आशीर्वाद लिया। प्रियंका गांधी के मंदिर में लंगर प्रसाद खाया। सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगे तथा लंगर खाएंगे। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी शनिवार को गुरु रविदास मंदिर में दर्शन पूजन किया।  प्रियंका गांधी के दौरे से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है। एयरपोर्ट से लेकर रविदास मंदिर तक उनके काफिले में सैकड़ों युवा नारेबाजी करते चल रहे थे।...
Recent posts

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पुरातन छात्रों का सम्मान

वाराणसी,14 फरवरी।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित शताब्दी समारोह के पाँचवें दिन गांधी अध्ययन पीठ के सभागार में जनवार्ता के संपादक  डॉ राज कुमार सिंह #drrajkumarsingh सहित प्रमुख पुरातन छात्रों का सम्मान किया गया। यह सम्मान पुरातन छात्र समागम के अवसर पर कुलपति प्रो टी एन सिंह, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति  प्रोफेसर  योगेंद्र सिंह ने किया । पुरातन छात्रों में 1957 के छात्र जवाहर लाल पूर्व सहायक लेबर कमिश्नर, डॉ आनंदपाल राय प्रिंसिपल नेशनल इंटर कालेज पिंडरा, सुनील गुप्ता ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट गाजीपुर, प्रो प्रवेश भारद्वाज इतिहास विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, पत्रकार एवं समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह,जनवार्ता के संपादक डॉ राज कुमार सिंह,नलिनी कांत सिंह एडीएम वाराणसी, प्रो मो. फरियाद मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय, मृतुन्जय कुमार सिविल जज बलिया, विनोद राय डीआईओएस चंदौली, राजेश सिंह आदि शामिल थे।

याद किया जाएगा कोरोना काल:"जब बंद थे मंदिर- मस्जिद और खुली थी मधुशाला"

(डॉ राज कुमार सिंह) महामारी कोरोना ने घोर कलयुग का एहसास करा दिया। बचपन से सुनता आया था "रामचंद्र कह गए सिया से  ऐसा कलयुग आएगा,हंस चुंगेगा दाना और कौवा मोती खाएगा"। इस समय पता नही हंस को मोती और कौवे को दाना मिला होगा या नही, जब इंसान ही भूख से तड़पकर दम तोड़ रहा हो,तो सृष्टि के बाकी जीवों की क्या दशा हो रही होगी।दुःखद यह है कि वाराणसी में एक व्यक्ति का भूखे कुत्तों ने शिकार कर डाला।कुत्ते भूख से बिलबिलाए थे तथा पेट की आग बुझाने को इंसान पर ही टूट पड़े। इस तरह के समाचार अन्य स्थानों से भी प्राप्त हुए हैं। कोरोना के कारण आयी मंदी शताब्दी की सबसे बड़ी मंदी बन गयी है।लोगों का घर गया,नौकरी गई,सब चला गया।  सरकार खाने को दे रही है,पर सिर्फ खाना ही सब कुछ नहीं होता है। लोगों को गेंहू, दाल के अतिरिक्त भी जीवन यापन के लिए बहुत कुछ चाहिए,तेल,नमक,सब्जी, दवाई और बहुत कुछ।ऐसे हालात में ह्रदय द्रवित करने वाली खबरें भी बढ़ने लगी हैं। 'गरीबी' से 'हारा गरीब' अपना जीवन समाप्त करने लगा है। यह अत्यंत ही दुखद पहलू है। घर बार छोड़कर परदेश कमाने गए लोगों का भी बुरा हाल ह...

डोनाल्ड ट्रम्प सीएए और एनआरसी पर क्यों करेंगे बात...

(डा राज कुुुमार सिंंह)  यह है कि भारत के आंतरिक मामलों में अमेरिका हस्तक्षेप क्यों करना चाहता है और सरकार उसे इजाजत क्यों दे रही है। अमेरिकी प्रवक्ता के बयान की भारत सरकार को कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए तथा यह स्पष्ट करना चाहिए की यह भारत का आंतरिक मामला है और भारत इस पर किसी से भी बातचीत नहीं करेगा, लेकिन भारत सरकार चुप है।इससे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह संदेश जा रहा है कि भारत अमेरिका के दबाव में हैं। सरकार को तत्काल इस मुद्दे पर बयान जारी करना चाहिए। वही ट्रंप के भारत में आने से देश को क्या लाभ होगा, यह भी देश को बताना चाहिए। क्या ट्रंप सिर्फ अमेरिका में होने वाले आगामी चुनाव में भारतवंशियों के वोट हथियाने तथा उन्हें लुभाने के लिए भारत आ रहे हैं या देश को उनके दौरे से कोई बड़ा लाभ होने वाला है। भारत में जिन मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, उसमें ट्रंप किस हैसियत से कूदना चाहते हैं। सीए और एनआरसी पर विरोध दर्ज कर अमेरिकी राष्ट्रपति पाक समर्थित अपने वोटरों को भी साधने का प्रयास कर रहे हैं। यानी एक पंथ दो काज। ट्रम्प ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारत के साथ कोई बड...

पत्रकारपुरम में मना गणतंत्र दिवस

वाराणसी (जनवार्ता)।गणतंत्र दिवस के अवसर पर पत्रकारपुरम विकास समिति के तत्वावधान में पत्रकार पुरम कॉलोनी के एक नंबर पार्क में अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर कॉलोनी के निवासियों ने राष्ट्रगान भी किया प्रमुख रूप से सर्वश्री रमेश राय, सुरेश प्रताप सिंह, अजय राय, डॉ अरविंद सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, जगधारी, संदीप गुप्ता, डॉक्टर बी एन सिंह, संजय सिंह, दशरथ सिंह एवं अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

हैदराबाद पुलिस का जन भावना के अनुरूप कदम

हैदराबाद पुलिस का जन भावना के अनुरूप कदम  (डॉ राज कुमार सिंह) निर्भया मर्डर केस को सात साल हो गये ,अभी भी आरोपियों को सजा का देश को इंतजार है। इसी तरह भारतवर्ष में हजारों दुर्दांत बलात्कारी हत्यारे या तो फरार हैं या जेल मैं है परंतु उन्हें लंबी न्यायिक प्रक्रिया के कारण कड़ी सजा नहीं मिल सकी है।आज प्रातः भारत में आंदोलन और रोष का कारण बनी जानवरों की डॉक्टर दिशा सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में एक राहत भरी खबर आयी है।हैदराबाद में क्राइम स्क्रीन को रीक्रिएट करने के दौरान पुलिस के असलहे छीनकर भागने की कोशिश में चारों आरोपी मार गिराये गये।इस खबर ने पूरे देश में आक्रोशित लोगों के दिल को सुकून दिया है। पुलिस मुठभेड़ देशवासियों की भावना के अनुरूप जरूर था।आरोपियों को सजा मिल गयी। देशभर में यह मांग उठ रही है कि बलात्कार व हत्या जैसे जघन्य मामले में कठोरतम सजा का प्रावधान होना चाहिये। संसद सदस्य जया बच्चन ने तो ऐसे लोगों को सरेआम सजा देने की बात कही थी। इस मामले में सदन में जमकर हंगामा हुआ तथा संगठनों,नागरिकों ने केंद्र व राज्य सरकारों को आड़े हाथों लिया। वर्तमान में जो व्य...

सभी से अपील

#अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक बहुप्रतीक्षित फैसला आ गया है। यह सर्वोच्च न्याय के मंदिर का स्वागत योग्य फैसला है। सर्वोच्च ने सभी पक्षों को संतुष्ट करने का प्रयास किया है । फैसले के बाद भी  अभी न्यायालय के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं तथा रास्ते हैं ।हम सब को स्वस्थ,परिपक्व #लोकतांत्रिक देश की तरह फैसले का स्वागत करना चाहिए।इसे किसी की जीत या हार के रूप में नहीं देखना चाहिए।न्यायालय ने सब को संतुष्ट करने का प्रयास किया है। इसी के साथ अयोध्या में #श्री_रामलला के भव्य #राम_मंदिर निर्माण का भी मार्ग प्रशस्त हो गया। पूरे विश्व की नजर इस फैसले पर थी, देशवासियों को नजीर पेश करनी होगी। #हिंदू_मुसलमानों को आपस में सौहार्द भाईचारे का परिचय देते हुए यह संदेश देना होगा कि हिंदुस्तान एक है तथा न्यायालय का आदेश सर्वोपरि।  किसी भी तरह के अफ़वाहों से बचें, बिना जांचे परखे सोशल मीडिया पर कंटेंट शेयर ना करें।भड़काने वाली लाइनें तो बिलकुल ना लिखें और ना शेयर करें। अतिउत्साही लोगों से ख़ासतौर से अपील- अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें..फ़ैसले का सम्मान करें, जिससे देश की विजय हो। #डॉ_राज_कुमार_सिंह