#अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक बहुप्रतीक्षित फैसला आ गया है। यह सर्वोच्च न्याय के मंदिर का स्वागत योग्य फैसला है। सर्वोच्च ने सभी पक्षों को संतुष्ट करने का प्रयास किया है । फैसले के बाद भी अभी न्यायालय के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं तथा रास्ते हैं ।हम सब को स्वस्थ,परिपक्व #लोकतांत्रिक देश की तरह फैसले का स्वागत करना चाहिए।इसे किसी की जीत या हार के रूप में नहीं देखना चाहिए।न्यायालय ने सब को संतुष्ट करने का प्रयास किया है। इसी के साथ अयोध्या में #श्री_रामलला के भव्य #राम_मंदिर निर्माण का भी मार्ग प्रशस्त हो गया।
पूरे विश्व की नजर इस फैसले पर थी, देशवासियों को नजीर पेश करनी होगी। #हिंदू_मुसलमानों को आपस में सौहार्द भाईचारे का परिचय देते हुए यह संदेश देना होगा कि हिंदुस्तान एक है तथा न्यायालय का आदेश सर्वोपरि।
किसी भी तरह के अफ़वाहों से बचें, बिना जांचे परखे सोशल मीडिया पर कंटेंट शेयर ना करें।भड़काने वाली लाइनें तो बिलकुल ना लिखें और ना शेयर करें।
अतिउत्साही लोगों से ख़ासतौर से अपील- अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें..फ़ैसले का सम्मान करें,
जिससे देश की विजय हो।
#डॉ_राज_कुमार_सिंह
Comments
Post a Comment