वाराणसी,14 फरवरी।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित शताब्दी समारोह के पाँचवें दिन गांधी अध्ययन पीठ के सभागार में जनवार्ता के संपादक डॉ राज कुमार सिंह #drrajkumarsingh सहित प्रमुख पुरातन छात्रों का सम्मान किया गया। यह सम्मान पुरातन छात्र समागम के अवसर पर कुलपति प्रो टी एन सिंह, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने किया ।
Editor - Daily Janwarta / www.janwarta.com. President - All India Journalist Association.
Comments
Post a Comment