मोदी ने कहा-कांग्रेस देश का दीमक:मणिशंकर बोले सांप-बिच्छू की तरह खतरनाक हैं मोदी
मोदी ने कहा-कांग्रेस देश का दीमक
‘नरेंद्र मोदी सांप और बिच्छू की तरह’: मणिशंकर अय्यरबीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मोदी द्वारा कांग्रेस को दीमक कहे जाने के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। मोदी के जवाब में कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने भाजपा को मुसलमानों की हत्या करने वाली पार्टी बताया और नरेंद्र मोदी को सांप बिच्छू करार दिया। मणिशंकर अय्यर ने कहा कि बीजेपी देश की एकता को भंग करती है। मोदी के कांग्रेस को कमीशन की पार्टी बताने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बीजेपी नेता बंगारू लक्ष्मण और जूदेव के भ्रष्टाचार की याद दिलाई।संसदीय कार्यमंत्री राजीव शुक्ला ने भी भाजपा अधिवेशन में मोदी द्वारा दिए गए बयान पर खासी नाराजगी जाहिर की। मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अहंकार के नशे में चूर है, उन्होंने मोदी के बयान को झूठ का पुलिंदा कहा। केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ल ने कहा, कि नरेंद्र मोदी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह राष्ट्रीय स्तर के किसी नेता पर नहीं फबता है, मैं समझता हूं कि उन्हें एक राष्ट्रीय स्तर के नेता के कद के लिये क्षमता हासिल करना अभी बाकी है। आत्मप्रचार पर गुजरात के करोड़ों रुपयों को खर्च कर यदि कोई यह समझता है कि वह राष्ट्रीय नेता बन गया है तो वह गलती कर रहा है। |
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश को कांग्रेस का दीमक लगा है, हम जानते हैं कि दीमक को मिटाना काफी मुश्किल भरा काम है. इधर से खत्म करो तो उधर आ जाते हैं, लेकिन इसका इलाज है. हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का पसीना इस दीमक को खत्म कर सकता है.भारतीय जनता पार्टी की महामंथन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कांग्रेस सरकार पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा की कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है और इस परिवार के चलते ही पार्टी हर जगह नाइटवॉच मैन बिठाती है. मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना कहा कि इस बार रात इतनी लंबी होगी, ये देश की जनता ने सोचा नहीं था. मोदी ने कहा कि अंधेरा बहुत घना है, लेकिन दीया जलाना कहां मना है.
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मौजूदा सरकार से देश की जनता निराश हो चुकी है. अगर प्रणब मुखर्जी देश के प्रधानमंत्री होते तो इतनी मुश्किलें नहीं होतीं लेकिन गांधी परिवार के चलते ही प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया.नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात की जीत वहां की जनता की जीत है, देश के लाखों कार्यकर्ताओं की जीत है और राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन की जीत है. उन्होंने कहा कि हमारे रहते हुए हिंदुस्तान के तख्त पर ऐसी सरकार हो, हमें मंजूर नहीं. मैं राजनीतिक अनुभव के आधार पर कहता हूं कि देश की जनता ने कांग्रेस सरकार को फेंकने का फ़ैसला कर लिया है.
मोदी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को डूबोने का काम किया है. गरीब के घर में चूल्हा नहीं जल रहा है. महंगाई इतनी बढ़ चुकी है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को कमीशन पार्टी बताते हुये कहा कि हर काम के लिए कमीशन तय है. एक परसेंट, दो परसेंट, तीन परसेंट, इसका, उसका, भतीजा का, साले का, साली का. भाषण के दौरान जब कार्यकर्ताओं ने कमीशन लेने वालों में दामाद का नाम भी शामिल करने की बात कही तो मोदी ने हंसते हुये कहा कि मेरी गृहस्थी नहीं है तो मैं नाते रिश्तों में कुछ नाम भूल जाता हूं.
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब वक्त आ गया जब आप फ़ैसला करें कि आप मिशन वाली पार्टी के साथ हैं या फिर कमीशन वाली पार्टी के साथ. कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना आजादी की लड़ाई जितना ही महत्वपूर्ण काम है और इसके लिए हर किसी को आगे आकर सहयोग देना होगा.
Comments
Post a Comment