आल इंडिया जर्नलिस्ट असोसिएशन द्वारा वाराणसी के मूर्धन्य पत्रकारों का किया गया सम्मान .जिनमे दैनिक सन्मार्ग के संपादक आनंद बहादुर सिंह,जन्संदेश टाइम्स के संपादक आशीष बागची ,सहारा के संपादक स्नेह रंजन,वरिस्थ पत्रकार व कार्टूनिस्ट जगत शर्मा,जी न्यूज़ के विकाश कौशिक प्रमुख रूप से शामिल थे .अध्यक्ष डॉ राज कुमार सिंह ने सभी को स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया.
अध्यक्ष डॉ राज कुमार सिंह
वयोवृद्ध संपादक डॉ आनंद बहादुर सिंह का सम्मान करते डॉ राज कुमार सिंह .
सम्मानित पत्रकार साथी
सम्मानित पत्रकारों के साथ आइजा के पदाधिकारी
स्नेह रंजन जी को सम्मानित करते डॉ राज कुमार सिंह,प्रोफ राममोहन पाठक और डॉ अनिल उपाध्याय .
श्री आशीष बागची को सम्मानित करते डॉ राज कुमार सिंह तथा अन्य पदाधिकारी .
Comments
Post a Comment