डा राज कुमार सिंह |
विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचण्ड समर्थन देकर यह सिद्ध कर दिया है कि उसे मोदी पसंद है। उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना लिया है और समाजवादी पार्टी के शासन का अंत कर दिया । भाजपा को मिला ऐतिहासिक बहुमत यह सिद्ध करता है कि उत्तर प्रदेश ने केंद्र सरकार के कामों पर तो मुहर लगा ही दिया साथ हीं उत्तर प्रदेश में भी जनता विकास चाहती है । जनता केंद्र के साथ चलना चाहती है , जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद है , उन पर विश्वास है। जनता सपा सरकार के गुंडाराज से त्रस्त थी तभी तो कांग्रेस के साथ के बावजूद सपा का समर्थन नहीं किया।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत ऐतिहासिक है यह जीत राम मंदिर आंदोलन के बाद बने माहौल के विपरीत सबसे बड़ी जीत है । चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भारी मेहनत रंग लायी।प्रधानमंत्री वाराणसी की सड़कों पर 3 दिन तक घूमते रहे। अमित शाह ने सैकड़ों जनसभाएं रोड शो किए। जनता को प्रधानमंत्री भा गये और लोकसभा चुनाव की तरह ही विपक्ष का लगभग सूपड़ा साफ कर दिया। यदि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन ना होता तो लगता है सपा भी बसपा की तरह ही सिमट जाती । उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक नई तरह की राजनीति को जन्म दिया है । हिंदुस्तान में बहुसंख्यक की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को निरंतर सफलता मिल रही है । वही अल्पसंख्यकों और वोट बैंक की राजनीति करने वाले परास्त हो रहे हैं । ऐसे में सभी दलों को नए सिरे से रणनीति बनाने की आवश्यकता प्रबल हो गई है। इस मुद्दे पर चिंतन की भी जरूरत है ।
जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर उत्तर प्रदेश में काम करने का मौका दिया है । अब भाजपा को गरीब जनता, किसानों की कसौटी पर खरा उतरना है। चुनावी घोषणा पत्र में किए वादों पूर्ण करने की चुनौती भाजपा पर होगी ।वही मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए यह भी गंभीर प्रश्न है ।भाजपा को सभी जातियों का समर्थन मिला है। ऐसे में मुख्यमंत्री किस जाति का हो यह भी सवाल पार्टी के समक्ष है ।चुनाव में सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाए।modi#varanasi#upelection2017#record win#bjpgovernment#janwarta#rajkumarsingh
Comments
Post a Comment