Skip to main content

जनता को मोदी का साथ पसंद है…


डा राज कुमार सिंह
विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचण्ड समर्थन देकर यह सिद्ध कर दिया है कि उसे मोदी पसंद है। उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना लिया है और समाजवादी पार्टी के शासन का अंत कर दिया । भाजपा को मिला ऐतिहासिक बहुमत यह सिद्ध करता है कि उत्तर प्रदेश ने केंद्र सरकार के कामों पर तो मुहर लगा ही दिया साथ हीं उत्तर प्रदेश में भी जनता विकास चाहती है । जनता केंद्र के साथ चलना चाहती है , जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद है , उन पर विश्वास है। जनता  सपा  सरकार के गुंडाराज  से त्रस्त थी  तभी तो  कांग्रेस के साथ के बावजूद  सपा का समर्थन नहीं किया।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत ऐतिहासिक है यह जीत राम मंदिर आंदोलन के बाद बने माहौल के विपरीत सबसे बड़ी जीत है । चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भारी मेहनत रंग लायी।प्रधानमंत्री वाराणसी की सड़कों पर 3 दिन तक घूमते रहे। अमित शाह ने सैकड़ों जनसभाएं रोड शो किए। जनता को प्रधानमंत्री भा गये और लोकसभा चुनाव की तरह ही विपक्ष का लगभग सूपड़ा साफ कर दिया। यदि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन ना होता तो लगता है सपा भी बसपा की तरह ही सिमट जाती । उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक नई तरह की राजनीति को जन्म दिया है । हिंदुस्तान में बहुसंख्यक की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को निरंतर सफलता मिल रही है । वही अल्पसंख्यकों और वोट बैंक की राजनीति करने वाले परास्त हो रहे हैं । ऐसे में सभी दलों को नए सिरे से रणनीति बनाने की आवश्यकता प्रबल हो गई है। इस मुद्दे पर चिंतन की भी जरूरत है ।
जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर उत्तर प्रदेश में काम करने का मौका दिया है । अब भाजपा को गरीब जनता, किसानों की कसौटी पर खरा उतरना है। चुनावी घोषणा पत्र में किए वादों पूर्ण करने की चुनौती भाजपा पर होगी ।वही मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए यह भी गंभीर प्रश्न है ।भाजपा को सभी जातियों का समर्थन मिला है। ऐसे में मुख्यमंत्री किस जाति का हो यह भी सवाल पार्टी के समक्ष है ।चुनाव में सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाए।
modi#varanasi#upelection2017#record win#bjpgovernment#janwarta#rajkumarsingh

Comments

Popular posts from this blog

JANVARTA -14AUG 12,1st Page

वर्ष 2013-14 के आम बजट की मुख्‍य विशेषताएं

वर्ष 2013-14 के आम बजट की मुख्‍य विशेषताएं ·             महिलाओं, युवाओं और गरीब व्‍यक्तियों से तीन वायदे ·             महिलाओं से संबंधित कार्यक्रमों के लिए 97,134 करोड़ रूपये का आवंटन ·             बच्‍चों से संबंधित कार्यक्रमों के लिए 77,236 करोड़ रूपये का आवंटन ·             बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये की निर्भया निधि ·             सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के रूप में भारत का पहला महिला बैंक बनाने का प्रस्‍ताव ·             प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण योजना यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान देशभर में लागू की जायेगी ·             2013-14 में राजस्‍व घाटा सकल घरेलू उ...

ALL INDIA JOURNALIST ASSOCIATION -FUNCTION

आल इंडिया जर्नलिस्ट असोसिएशन द्वारा वाराणसी के मूर्धन्य  पत्रकारों का किया गया सम्मान .जिनमे दैनिक सन्मार्ग के संपादक आनंद बहादुर सिंह,जन्संदेश टाइम्स के संपादक आशीष बागची ,सहारा के संपादक स्नेह रंजन,वरिस्थ पत्रकार व कार्टूनिस्ट जगत शर्मा,जी न्यूज़ के विकाश कौशिक प्रमुख रूप से शामिल थे .अध्यक्ष डॉ राज कुमार  सिंह ने सभी को स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया.                                                                                                                  अध्यक्ष डॉ राज कुमार सिंह                   वयोवृद्ध संपादक डॉ आनंद बहादुर सिंह का सम्मान करते डॉ राज कुमार सिंह .           ...