Skip to main content

Posts

Showing posts from 2015

महागठबंधन के सफल प्रयोग ने दिखाया रास्ता

बि हार विधानसभा में भाजपा नीत एनडीए की बड़ी हार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में नितीश कुमार के विकास कार्यों पर मुहर लगा दिया है। इसके साथ ही महागठबंधन की महाविजय से एक और बात साफ़ हो गयी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ख्याति कम हुई है और काम करने का तरीका लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के चाल,चरित्र और चेहरे पर भाजपा ने पूरा विधान सभा चुनाव लड़ा है ,ऐसे में हार की पूरी जिम्मेदारी इन्ही दो नेताओं और इनके रणनीतिकारों की है। हार 179 बनाम 59  से करारी हुई है। प्रधानमंत्री और अन्य भाजपा नेताओं को अपनी भाषा पर भी विराम लगाने की आवश्यकता है।  गाय ,बीफ ,जंतर- मंतर ,हिन्दू मुस्लिम मुद्दों की एक नहीं चली इसके उलट संघ प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण पर पुनर्विचार की बात और मोदी के डीएनए सम्बन्धी बयान को चालक  नितीश  कुमार और लालू यादव के महागठबंधन  ने अपने पक्ष में भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।बढ़ती दाल और अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतें रोकने में विफल केंद्र सरकार के प्रति भी लोगों में खास तौर पर गृहणियों में का...

बंद करो प्रकृति से छेड़छाड़

डॉ राज कुमार सिंह  भूकंप आज भी ऐसा प्रलय माना जाता है जिसे रोकने या काफी समय पहले सूचना देने की कोई प्रणाली आधुनिक वैज्ञानिकों के पास नहीं है। प्रकृति के इस तांडव के आगे सभी बेबश हो जाते हैं। सामने होता है तो बस तबाही का ऐसा मंजर जिससे उबरना आसान नहीं होता है। शानिवार को ही भरी दुपहरिया में जब लोग या तो अपने काम पर थे या फिर घरों में औरतें-बच्चे अपनी बेफिक्र जिंदगी में आने वाले इस मौत के तांडव से अनजान थे। नहीं पता था कि जिसे वे अपना घर या आशियाना समझ रहे थे वहीं कुछ ही पलों में जिंदा दफ्न होने वाले हैं। थोड़ी ही देर में एक खुशगवार माहौल चीख-पुकार में बदल गया।नेपाल और भारत में भूकंप से हुई भारी तबाही में मारे गए लोगों की संख्या एक हज़ार तक पहुँच गई है। हज़ारों और लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं और जीवितों की तलाश की जा रही है। भूकंप    रिक्टर पैमाने पर 7.9 मापा गया था। भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से होता है । अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं। भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यतः गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन और नाभिकीय परीक्षण ...

13 वर्ष बाद पत्रकारपुरम में बाउण्ड्री निर्माण शुरू

वाराणसी,1 अप्रैल 2015। पत्रकारपुरम चुप्पेपुर में कई जगह पर खुले रास्ते पर बाउण्ड्री बनाने का काम बुधवार को आरम्भ हो गया। निर्माण के दौरान आसपास के कुछ लोगों ने अवरोध उत्पन्न करना चाहा, लेकिन पुलिस फोर्स के आगे उनकी एक न चली। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की देखरेख में चहारदीवारी का निर्माण कार्य देर रात कर जारी रहा। पत्रकार पुरम कालोनी के ब्लाक संख्या-१ के कई रास्तों पर सार्वजनिक आवागमन की बात दर्शाते हुए कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल किया था। हाईकोर्ट ने मंडलायुक्त को इस मामले के निस्तारण का निर्देश दिया था। न्यायालय के निर्देश पर मण्डलायुक्त ने जनहित याचिका संख्या १६८४१/ २०१४ की सुनवाई करते हुए न सिर्फ  दोनों पक्षों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया बल्कि स्थलीय निरीक्षण कर हर एक मार्ग का मौका मुआयना भी किया। इस दौरान विरोध करने वालों के पक्ष को भी सुना गया। गत् २६ मार्च को अपना फैसला सुनाते हुए कालोनी के लेआउट के आधार पर चिन्ह्ति चहारदीवारी का निर्माण शुरू कराने का आदेश वीडीए को दिया। इस आदेश के अनुपालन में वीडीए उपाध्यक्ष सर्वज्ञ राम मिश्रा एवं सचिव एनपी सिंह ने सात सदस्...