Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

भक्ति का गोंता लगाकर प्रदेश साधने की कोशिश में प्रियंका-अखिलेश

■ मोदी की काशी में प्रियंका - अखिलेश  ■ संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह में दर्शन कर खाया लंगर  वाराणसी दौरे पर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी। वाराणसी(जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के चुनाव नजदीक है और भारतीय जनता पार्टी के हिंदू वोट बैंक को बांटने के प्रयास में सभी विपक्षी पार्टियां लग गई है।कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित छोटे-छोटे दलों की नजर इस वोट बैंक पर है। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शानिवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंची।  उन्होंने संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में मत्था टेका तथा उनका आशीर्वाद लिया। प्रियंका गांधी के मंदिर में लंगर प्रसाद खाया। सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगे तथा लंगर खाएंगे। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी शनिवार को गुरु रविदास मंदिर में दर्शन पूजन किया।  प्रियंका गांधी के दौरे से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है। एयरपोर्ट से लेकर रविदास मंदिर तक उनके काफिले में सैकड़ों युवा नारेबाजी करते चल रहे थे।...

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पुरातन छात्रों का सम्मान

वाराणसी,14 फरवरी।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित शताब्दी समारोह के पाँचवें दिन गांधी अध्ययन पीठ के सभागार में जनवार्ता के संपादक  डॉ राज कुमार सिंह #drrajkumarsingh सहित प्रमुख पुरातन छात्रों का सम्मान किया गया। यह सम्मान पुरातन छात्र समागम के अवसर पर कुलपति प्रो टी एन सिंह, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति  प्रोफेसर  योगेंद्र सिंह ने किया । पुरातन छात्रों में 1957 के छात्र जवाहर लाल पूर्व सहायक लेबर कमिश्नर, डॉ आनंदपाल राय प्रिंसिपल नेशनल इंटर कालेज पिंडरा, सुनील गुप्ता ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट गाजीपुर, प्रो प्रवेश भारद्वाज इतिहास विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, पत्रकार एवं समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह,जनवार्ता के संपादक डॉ राज कुमार सिंह,नलिनी कांत सिंह एडीएम वाराणसी, प्रो मो. फरियाद मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय, मृतुन्जय कुमार सिविल जज बलिया, विनोद राय डीआईओएस चंदौली, राजेश सिंह आदि शामिल थे।