Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

पत्रकारपुरम में मना गणतंत्र दिवस

वाराणसी (जनवार्ता)।गणतंत्र दिवस के अवसर पर पत्रकारपुरम विकास समिति के तत्वावधान में पत्रकार पुरम कॉलोनी के एक नंबर पार्क में अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर कॉलोनी के निवासियों ने राष्ट्रगान भी किया प्रमुख रूप से सर्वश्री रमेश राय, सुरेश प्रताप सिंह, अजय राय, डॉ अरविंद सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, जगधारी, संदीप गुप्ता, डॉक्टर बी एन सिंह, संजय सिंह, दशरथ सिंह एवं अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

हैदराबाद पुलिस का जन भावना के अनुरूप कदम

हैदराबाद पुलिस का जन भावना के अनुरूप कदम  (डॉ राज कुमार सिंह) निर्भया मर्डर केस को सात साल हो गये ,अभी भी आरोपियों को सजा का देश को इंतजार है। इसी तरह भारतवर्ष में हजारों दुर्दांत बलात्कारी हत्यारे या तो फरार हैं या जेल मैं है परंतु उन्हें लंबी न्यायिक प्रक्रिया के कारण कड़ी सजा नहीं मिल सकी है।आज प्रातः भारत में आंदोलन और रोष का कारण बनी जानवरों की डॉक्टर दिशा सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में एक राहत भरी खबर आयी है।हैदराबाद में क्राइम स्क्रीन को रीक्रिएट करने के दौरान पुलिस के असलहे छीनकर भागने की कोशिश में चारों आरोपी मार गिराये गये।इस खबर ने पूरे देश में आक्रोशित लोगों के दिल को सुकून दिया है। पुलिस मुठभेड़ देशवासियों की भावना के अनुरूप जरूर था।आरोपियों को सजा मिल गयी। देशभर में यह मांग उठ रही है कि बलात्कार व हत्या जैसे जघन्य मामले में कठोरतम सजा का प्रावधान होना चाहिये। संसद सदस्य जया बच्चन ने तो ऐसे लोगों को सरेआम सजा देने की बात कही थी। इस मामले में सदन में जमकर हंगामा हुआ तथा संगठनों,नागरिकों ने केंद्र व राज्य सरकारों को आड़े हाथों लिया। वर्तमान में जो व्य...