# पूर्वोत्तरभारतदर्शन : # दिरांग से # तवांग के बीच # सेला पास ने मोहा मन: # नामेरी के रिसोर्ट में रात गुजारने के बाद सुबह शानदार नाश्ता कर हम #दिरांग के लिए अपनी टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर मिस्टर बोरो के साथ नि # रॉयलरिट्रीट म ें रात गुजारी। पुत्र # आर्यमन का जन्मदिन भी वही मनाया।रात अधिक होने की वजह से होटल वालों ने बड़ी मुश्किल से केक का प्रबंध किया। टैक्सी से केक लाया गया और सबनेजन्म दिन मनाया। प्रातः ब्रेकफास्ट और पास स्थित नदी का नजारा लेते हुए हम तवांग के लिए निकल पड़े। रास्ते में वीर योद्धा जसवंत सिंह स्मारक को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।बताया जाता है कि 1962 के युद्ध में वीर योद्धा जसवंत सिंह ने जसवंतगढ़ पोस्ट पर अकेले सैकड़ों चीनी सैनिकों को ढेर कर कई दिनों तक मोर्चा संभाला था। उनकी याद में भारतीय सेना ने स्मारक व संग्रहालय बनवाया है। आगे 4114 मीटर /13494 फीट के एटीट्यूड पर सेला पास ने सबका मन मोह लिया। #सेला पास में बर्फ देख 44 डिग्री गर्मी से पहुंचे हमारे चेहरे खिल उठे। वहां का तापमान लगभग 8 ...
Editor - Daily Janwarta / www.janwarta.com. President - All India Journalist Association.