Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

#पूर्वोत्तरभारतदर्शन :#दिरांग से #तवांग के बीच #सेला पास ने मोहा मन:

# पूर्वोत्तरभारतदर्शन   : # दिरांग   से   # तवांग   के बीच   # सेला   पास ने मोहा मन: # नामेरी  के रिसोर्ट में रात गुजारने के बाद सुबह शानदार नाश्ता कर हम #दिरांग के लिए अपनी टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर मिस्टर बोरो के साथ नि # रॉयलरिट्रीट  म ें रात गुजारी। पुत्र  # आर्यमन  का जन्मदिन भी वही मनाया।रात अधिक होने की वजह से होटल वालों ने बड़ी मुश्किल से केक का प्रबंध किया। टैक्सी से केक लाया गया और सबनेजन्म दिन मनाया। प्रातः ब्रेकफास्ट और पास स्थित नदी का नजारा लेते हुए हम तवांग के लिए निकल पड़े। रास्ते में वीर योद्धा जसवंत सिंह स्मारक को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।बताया जाता है कि 1962 के युद्ध में वीर योद्धा जसवंत सिंह ने जसवंतगढ़ पोस्ट पर अकेले सैकड़ों चीनी सैनिकों को ढेर कर कई दिनों तक मोर्चा संभाला था। उनकी याद में भारतीय सेना ने स्मारक व संग्रहालय बनवाया है। आगे 4114 मीटर /13494 फीट के एटीट्यूड पर सेला पास ने सबका मन मोह लिया। #सेला पास में बर्फ देख 44 डिग्री गर्मी से पहुंचे हमारे चेहरे खिल उठे। वहां का तापमान लगभग 8 ...

तवांग_धरती_का_छुपा _स्वर्ग

#तवांग_धरती_का_छुपा _स्वर्ग   #tawang#hidden#heaven#of#earth पूर्वोत्तर भारत की यात्रा के क्रम में हम अपनी मंजिल के अत्यंत करीब पहुंचने से पूर्व ही सुंदर नजारों से आनंदित हो गये थे। #तवांग जिसे धरती का #गुप्त_स्वर्ग (#Hidden_Heaven) भी कहा जा सकता है, वास्तव में स्वर्ग ही है। हम अनेक स्थानों पर गये हैं तथा बर्फ को भी देखा है,परंतु यहां का खूबसूरत नजारा तथा बर्फ की चादरों से ढकी सुन्दर पहाड़ों की चोटियां कभी सुनहरी तो कभी चांदी सी चमकत- मनमोहक स्वरुप दर्शा रही थीं। लंबी यात्रा से हम थोड़े थके तो थे लेकिन बेहतरीन नजारों ने थकावट दूर कर दिया। रास्ते के मनमोहक दृश्य सभी ने अपनी आंखों से दिल में उतारा तथा आधुनिक तीसरी आंख (कैमरों) में कैद किया ताकि सदा याद रहे।वास्तव में मन को मोहने वाले नज़ारे थे।#तवांग पहुंचकर हम लोगों ने होटल में चेकिंग किया और भोजन कर विश्राम करने यह सोच कर चले गये कि अभी ट्रेलर ऐसा है तो फिल्म कैसी होगी।अगली प्यारी सुबह सभी स्वर्ग का दर्शन करने #बुमला_पास,#माधुरी_लेक को प्रस्थान कर गए। मैंने स्वर्ग तो नहीं देखा है पर शायद जो कल्पना की है या फिल्मों तथा अन्य...