Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2014

राहुल ने काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर को स्वर्ण मंडित कराने का किया वादा

वाराणसी(कार्यालय प्रतिनिधि )। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने यूपी दौरे के दूसरे दिन वाराणसी पहुंचे। दोपहर बाद लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से निकलकर सीधे रिक्शे वालों से संवाद करने के लिए कैंट स्टेशन पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार उनको ११.०० बजे तक पहले विश्वनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करने पहुंचना था, लेकिन वह पहले चौपाल लगाने कैंट स्टेशन पहुंच गए। काशी की जनता में इस बात की चर्चा रही कि मोदी ने पहले बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका था, राहुल गांधी पहले चौपाल लगाने क्यों चले गए? राहुल गांधी ने मंदिर पहुंचकर करीब बीस मिनट तक षोड्शोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के तीसरे शिखर को स्वर्ण मंडित कराने का वादा भी किया। राहुल ने किया विशेष अनुष्ठान विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने बातचीत में बताया कि राहुल गांधी मंदिर में दाखिल होते ही चतुर्दिक दृष्टि से हर ओर देख रहे थे। पूजन में सबसे पहले बाबा का पंचामृत स्नान कराया गया। रुद्राष्टक के पांचवें अध्याय के श्लोकों पर दुग्धाभिषेक किया गया। ग्यारह ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों के साथ राहुल गांध...

'मेरा साथ दो, मैं सब कुछ बदल दूंगा'

वाराणसी(कार्यालय प्रतिनिधि )। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन वाराणसी पहुंचे। दोपहर बाद लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से निकलकर सीधे रिक्शे वालों से संवाद और चौपाल लगाने कैंट स्टेशन पहुंच गए। तय कार्यक्रम के अनुसार उनको ११.०० बजे तक पहले विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन करने पहुंचना था, लेकिन राहुल गांधी पहले चौपाल लगाने कैंट स्टेशन पहुंच गए। चौपाल में पहुंचकर राहुल गांधी ने रिक्शे वालों की चौपाल लगाकर काफी देर तक उनकी समस्याओं को सुना। रामनगर के रहने वाले रिक्शा चालक ने पहले राहुल गांधी को देश भक्ति का गाना सुनाया, फिर बताया कि उन्हें पुलिस बहुत परेशान करती है।दूसरे रिक्शा चालक प्रमोद ने बताया कि राहुल गांधी से उन्होंने कहा कि गरीबों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। आप मिलकर चले जाएंगे तो यही पुलिस वाले पीटकर भगा देंगे। रिक्शा चालक गोपाल ने बताया कि हम लोगों के रहने तक की कोई व्यवस्था नहीं है, गरीबों का जीवन कैसे कटता है यह सरकार नहीं जानती।  राहुल गांधी चौपाल में काफी देर तक सुनने के बाद रिक्शेवालों से कहा, भाई हमें आपका साथ चाहिए। राहुल गांधी ने कहा आप ह...