डा राज कुमार सिंह विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचण्ड समर्थन देकर यह सिद्ध कर दिया है कि उसे मोदी पसंद है। उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना लिया है और समाजवादी पार्टी के शासन का अंत कर दिया । भाजपा को मिला ऐतिहासिक बहुमत यह सिद्ध करता है कि उत्तर प्रदेश ने केंद्र सरकार के कामों पर तो मुहर लगा ही दिया साथ हीं उत्तर प्रदेश में भी जनता विकास चाहती है । जनता केंद्र के साथ चलना चाहती है , जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद है , उन पर विश्वास है। जनता सपा सरकार के गुंडाराज से त्रस्त थी तभी तो कांग्रेस के साथ के बावजूद सपा का समर्थन नहीं किया। उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत ऐतिहासिक है यह जीत राम मंदिर आंदोलन के बाद बने माहौल के विपरीत सबसे बड़ी जीत है । चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भारी मेहनत रंग लायी।प्रधानमंत्री वाराणसी की सड़कों पर 3 दिन तक घूमते रहे। अमित शाह ने सैकड़ों जनसभाएं रोड शो किए। जनता को प्रधानमंत्री भा गये और लोकसभा चुनाव क...
Editor - Daily Janwarta / www.janwarta.com. President - All India Journalist Association.