Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2014

पत्रकारों के श्रमदान से पार्क हुआ साफ-सुथरा

पत्रकारपुरम् विकास समिति की बैठक में विकास कार्य पर चर्चा वाराणसी,14 दिसम्बर 2014 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का रंग पत्रकारों पर असर कर गया। नतीजतन ,  गिलट बाजार-चुप्पेपुर स्थित पत्रकारपुरम् कालोनी के लेन नंबर एक में स्थित पार्क में रविवार को पत्रकारों ने श्रमदान कर साफ-सफाई किया। न सिर्फ कूड़े-कचरे को एकत्रित किया गया बल्कि पानी के बौछारों के धुलाई भी की । पत्रकारपुरम् विकास समिति के बैनर तले चार-पांच घंटे तक चले श्रमदान का असर यह हुआ पार्क न सिर्फ देखने लायक हुआ बल्कि बच्चों के खेलने की स्थिति में बन गया। श्रमदान के पूर्व पार्क में चहुंओर गंदगी का आलम था। रखरखाव के अभाव में इसकी दुर्दशा को देख कालोनी के लोगों को घोर निराशा हो रही थी। लेकिन पत्रकारों के श्रमदान के पश्चात साफ-सुथरा पार्क देख कालोनीवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। श्रमदान के पश्चात समिति की हुई बैठक में अध्यक्ष डॉ. राजकुमार सिंह ने सदस्यों एवं पदाधिकारियों को संस्था के पंजीकरण की जानकारी दी। जिसका करतल ध्वनि से सभी ने स्वागत किया। वक्ताओं ने कालोनी के विकास पर चर्चा की। कहा कि सर्वाधिक संकट...