डीएम के निर्देश पर एडीएम ने आवंटियों से जानी दिक्कतें पत्रकारपुरम में बन रहे कम्युनिटी सेंटर की गुणवत्ता जांची वीडीए अफसरों को लगायी फटकार, ठेकेदार को किया तलब वाराणसी। चुप्पेपुर गिलट बाजार स्थित पत्रकारपुरम कालोनी में चल रहे विकास कार्य को गति देने के लिए एडीएम सिटी एमपी सिंह ने बुधवार को दोपहर बाद कालोनी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी वीडीए उपाध्यक्ष प्रांजल यादव के निर्देश पर पहुंचे एडीएम सिटी ने आवंटियों से विकास कार्य में आ रही बाधाओं को जाना और दिक्कते भी सुनी। उन्होंने कहा कि देर शाम तक वह डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। नवगठित पत्रकारपुरम विकास समिति के अनुरोध पर जिलाधिकारी व वीडीए उपाध्यक्ष प्रांजल यादव ने एडीएम सिटी एमपी सिंह को वीडीए अफसरों के साथ पत्रकारपुरम कालोनी में चल रहे विकास कार्य और आ रही बाधाओं को जानने के लिए भेजा । एडीएम सिटी के पहुंचने पर विकास समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एडीएम सिटी को कालोनी का निरीक्षण कराया और विकास कार्यों की गुणवत्ता दिखायी। एडीएम सिटी ने पाया कि कालोनी में अवैध निर्माण भी तेजी से हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने वीडीए अफ...
Editor - Daily Janwarta / www.janwarta.com. President - All India Journalist Association.