Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2014

विकास को गति देने को एडीएम सिटी ने किया पत्रकारपुरम का निरीक्षण

डीएम के निर्देश पर एडीएम ने आवंटियों से जानी दिक्कतें पत्रकारपुरम में बन रहे कम्युनिटी सेंटर की गुणवत्ता जांची वीडीए अफसरों को लगायी फटकार, ठेकेदार को किया तलब वाराणसी। चुप्पेपुर गिलट बाजार स्थित पत्रकारपुरम कालोनी में चल रहे विकास कार्य को गति देने के लिए एडीएम सिटी एमपी सिंह ने बुधवार को दोपहर बाद कालोनी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी वीडीए उपाध्यक्ष प्रांजल यादव के निर्देश पर पहुंचे एडीएम सिटी ने आवंटियों से विकास कार्य में आ रही बाधाओं को जाना और दिक्कते भी सुनी। उन्होंने कहा कि देर शाम तक वह डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। नवगठित पत्रकारपुरम विकास समिति के अनुरोध पर जिलाधिकारी व वीडीए उपाध्यक्ष प्रांजल यादव ने एडीएम सिटी एमपी सिंह को वीडीए अफसरों के साथ पत्रकारपुरम कालोनी में चल रहे विकास कार्य और आ रही बाधाओं को जानने के लिए भेजा । एडीएम सिटी के पहुंचने पर विकास समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एडीएम सिटी को कालोनी का निरीक्षण कराया और विकास कार्यों की गुणवत्ता दिखायी। एडीएम सिटी ने पाया कि कालोनी में अवैध निर्माण भी तेजी से हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने वीडीए अफ...

राजकुमार सिंह अध्यक्ष व पुरूषोत्तम चतुर्वेदी महासचिव निर्वाचित

पत्रकारपुरम विकास समिति का गठन  वाराणसी। पत्रकार पुरम विकास समिति, चुप्पेपुर (गिलट बाजार) वाराणसी की साधारण सभा की बैठक संयोजक कृष्णदेव नारायण राय की अध्यक्षता में शुक्रवार 15 अगस्त को पराडकर स्मृति भवन में हुई। इस बैठक में समिति का विधिवत चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से सर्वश्री डा. राजकुमार सिंह अध्यक्ष, शैलेष चौरसिया व रमेश चन्द्र व युगल किशोर जालान कोषाध्यक्ष चुने गये। इसके अलावा समिति की प्रबन्ध समिति के लिए सर्व श्री डा. अत्रि भारद्वाज, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, सुश्री प्रमिला तिवारी, आर.एस.एस. सोलंकी, नरेन्द्र यादव, ए.के लारी, सुभाष चन्द्र सिंह, सियाराम यादव,संदीप गुप्ता, विनोद कुमार बागी, शिव प्रकाश सिंह, अमितेश पाण्डेंय, विनोद कुमार सिंह व चन्दन रूपानी सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किये गये।