अपनी सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर यूपीए -2 यह संदेश देने में सफल रहा है कि उसकी राजनीतिक दशा अभी उतनी बुरी नहीं हुई है , जितनी बाहरी हलकों में मानी जा रही है। सरकार के रिपोर्ट कार्ड में कोई दम नहीं था। उसके दो महत्वपूर्ण घटकों - तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के शीर्ष नेता भी अपनी खुली या छिपी नाराजगी जताते हुए मुख्य आयोजन से अनुपस्थित रहे। लेकिन यूपीए से बाहर के कुछ बड़े उत्तर भारतीय नेताओं की इसमें मौजूदगी से अटकलों की दिशा बदल गई है। मुलायम सिंह यादव , लालू प्रसाद यादव और र...
Editor - Daily Janwarta / www.janwarta.com. President - All India Journalist Association.