काट्जू ने की प्रशात भूषण के बयान की आलोचना " अगर आप कश्मीर को अलग होने की अनुमति देंगे तो मिजोरम अलग होगा, तमिलनाडु अलग होगा और सब अलग होने की बात करने लगेंगे। हमें निश्चित तौर पर एकजुट रहना चाहिए।" नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद [पीसीआई] के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काट्जू ने कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की वकालत करने के लिए अधिवक्ता प्रशांत भूषण की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह भारत के अन्य हिस्सों में अलगाववाद को प्रोत्साहन देगा। हालाकि, उन्होंने श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट स्थित चैंबर में घुसकर भूषण के साथ मारपीट करने की घटना की निंदा की। शेखर गुप्ता से एनडीटीवी के 'वाक द टॉक' कार्यक्रम में कार्यक्रम में बातचीत में न्यायमूर्ति काट्जू ने कहा, 'हमें एकजुट रहना है। मैं भूषण के यह कहने से सहमत नहीं हूं कि आप अलग हो सकते हैं। मैं इन सबको स्वीकार नहीं करता हूं।' न्यायमूर्ति काट्जू को हाल में ही पीसीआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनसे भूषण द्वारा हाल में वाराणसी में व्यक्त किए गए उस विचार पर टिप्पणी करने को कहा गया था, ...
Editor - Daily Janwarta / www.janwarta.com. President - All India Journalist Association.