Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2014

पत्रकारपुरम के सम्यक विकास के लिए "पत्रकारपुरम विकास समिति "का गठन

पत्रकार संघ के अध्यक्ष के डी एन राय संयोजक चुने गए वाराणसी। चुप्पेपुर पत्रकारपुरम के आवंटियों की बैठक शनिवार को पराड़कर स्मृति भवन में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृष्णदेव नारायण राय के संयोजन में हुई। बैठक में उपस्थित आवंटियों ने पत्रकारपुरम् के सम्यक विकास व अन्यान्य समस्याओं के निराकरण के लिए पत्रकारपुरम् विकास समिति नामक कमेटी के गठन का सर्वसम्मत निर्णय किया। इस समिति का संयोजक कृष्णदेव नारायण राय को सर्वसम्मति से बनाने का फैसला किया गया। समिति में सर्वश्री विनोद कुमार बागी, सियाराम यादव, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, अजय राय, नरेन्द्र यादव, सुभाष सिंह, चन्दन रूपानी, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, शैलेष चौरसिया, संदीप गुप्ता, उमेश गुप्ता, विनोद सिंह, पंकज त्रिपाठी, युगल किशोर जालान, अत्रि भारद्वाज, रमेश चन्द्र राय, राजेश गुप्ता, रमेश उपाध्याय व मनीष चौरसिया को सदस्य बनाया गया है। यह समिति काशी पत्रकार संघ से सम्बद्ध रहेगी और संघ के अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष पदेन सदस्य होंगे। बैठक में उपस्थित आवंटियों ने नवगठित समिति से पत्रकारपुरम् के विकास व विभिन्न समस्याओं के निराकरण...